Good Night Shayari: यदि आप किसी से प्यार करते हैं, चाहे वह आपका परिवार हो, दोस्त हो या प्रेमी, जब भी हम सुबह उठते हैं या रात को सोते हैं, तो हम हमेशा अपने प्रेमी को कुछ खास भेजना चाहते हैं, लेकिन जैसा कि हम उसके साथ नहीं थे। संतुष्ट करने के लिए, हम उन्हें good night shayari in hindi भेजते हैं, लव शायरी और मजेदार शायरी साझा करते हैं। तो, अगर आप हिंदी में सर्वश्रेष्ठ गुड नाइट शायरी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको शायरी की शुभकामनाएं यानी गुड नाइट हिंदी शायरी साझा करने जा रहे हैं। अगर आप WhatsApp लवर हैं तो आप हमारी Sad Shayari Hindi और Good Morning Shayari कलेक्शन चेक कर सकते हैं।
Contents
Top Good Night Shayari in Hindi Collection
इन पलकों में कैद कुछ सपने है,
बैगाने है कुछ, तोह कुछ अपने है,
ना जाने कैसी कशिश सी है इन ख्यालों में
कुछ लोग दूर हो कर भी कितने अपने हैं.
Good Night Shayari in Hindi
युही कभी सपनो से दिल लगाया करो
किसी के ख्वाबो में आया जाया करो ,
जब भी दिल करे की कोई तुम भी सुबह जगाये ,
बस हमें याद करके पहले सो तो जाया करो
गुड नाईट शायरी
सारी रात न सोये हम,
रातों को उठ के कितना रोये हम,
बस एक बार मेरा कसूर बता दे रब्बा,
इतना प्यार करके बी क्यों न किसी के हुए हम…
Good Night Shayari Hindi
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!
Good Night Shayari
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!

Good Night with Shayari
लाख करता हूँ कोशिश की यह न आये,
आ ही जाती है कम्भख्त याद आपकी,
सारी सारी रात न सोने देती है
मेरे सनम प्यारी प्यारी बातें आप की.
गुड नाईट
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!
Good Night Shayari in Hindi with Image
कुदरत के करिश्में में अगर रात ना होती
तो ख़्वाबों में यूँ मुलाकात न होती
हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है
अगर ये दिल न होता तो कोई बात ही न होती.
Good Night Shayaris
मेरी साँसों में बिखर जाओ तोह अच्छा है
बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा है
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाओं
उस रात की कभी सुबह न हो तोह अच्छा है.. !!!
Love Good Night Shayri
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!!

Good Night Shayari in English
Taro ki chhao mein ek palki banai hai,
Ye palki maine bade pyar se sajai hai,
Ae hawa zara mand mand chalna,
Mere dost ko badi pyari neend aai hai.
Good Night Messages in Hindi
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !
Good Night Shayri for Lover
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं.
Gud Night Shayari
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!
Gud Night in Hindi
ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए,
हो आप के इतने प्यारे सपने यार,
के नींद में भी आप मुस्कुराए!!

Shayari Good Night Love
रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे!!
Sweet Good Night Shayari
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये.
Good Night in Hindi Quotes
जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।
शुभरात्रि
Good Night Shayari in Hindi with Image
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है
Good Night Love Hindi
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!

Shayari for Night
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।
Romantic Night Shayari
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते.
Romantic Good Night Shayari
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!
Good Night Romantic Shayari in Hindi
तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!!
Sad Good Night Shayari
रात का चाँद आसमान में निकल आया है.
साथ में तारों की बारात लय है.
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको..
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है.

Good Night Image in Hindi
रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!
Night Quotes in Hindi
कितने खुशनसीब है हम जो हमें सपने लेने के लिए ये प्यारी सी रात मिली,
ये चाँद, ये तारे मिले ओर सपनो की सौगात मिली,
इस प्यारी सी रात को यूँ ही जाग के न गवाँ देना,
क्या पता सपने लेने क लिए ये रातें कितने जन्मो बाद मिली,
Good Night Shayri for Friend
आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं,
यह दिल से कहते हैं हम,
इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम,
बाकी कुछ कहें या ना कहें,
रोज़ रात को आप को “गुड नाइट” कहते हैं हम!!
Good Night Love
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
Good Night Shayari for Girlfriend
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना

Good Night Shayari in Hindi for Girlfriend
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी|
Lovers Good Night Shayari
तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है|
Good Night Shayari for GF
सितारे चाहते हैं की रात आये
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों की चमक तो नहीं मुझ मैं
हम क्या करें की हमारी याद आये
शुभ रात्रि
Good Night ki Shayari
बहुत खूबसूरत होते है,
वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है,
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है,
वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमे याद करते है!!
Good Night Shayari for Friends in Hindi
मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है,
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है!!

GN Shayari for GF
सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी,
मंज़िलो के साथ राहें भी हसीन होंगी,
जन्नत की गलियो के ख्वाब क्यू देखु,
अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो नर्क मे भी मस्ती होगी!!
Love Good Night Shayari
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे..
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।
Hindi Shayari Good Night
हलवा पूरी होती है भेल पूरी होती है,
पानी पूरी भी होती है..दही पूरी हाेती है,
बस कम्बख्त.. नींद पूरी नहीं होती है
Good Night Love Shayari for Girlfriend
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारो की महफ़िल संग रोशनी देना,
छुपा लेना अंधेरे को,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना!!
Good Night Hindi Shayari Love
तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी मैने बड़े प्यार से सजाई है,
आए हवा ज़रा मंद मंद चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी नींद आई है!!

Good Night Hindi Shayri
रब तू अपना जलवा दिखा दे,
उनकी ज़िन्दगी कोई भी अपने नूर से सजा दे,
रब मेरे दिल की ये दुआ हैं,
मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे!
Good Night Sayari
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप…
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।
Gud Night Shayri
मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना,
साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना।
शुभ-रात्रि
Good Night Shayari in Hindi for Friends
कुछ लोगो का साथ पल भर का होता है,
कुछ लोगो का एहसास जिंदगी भर का होता है,
कभी मायूस ना होना मेरे दोस्त,
नज़र उठा के देख कोई है जो तुझे याद करके ही सोता है!!
Night Shayari in Hindi
यादों को तेरी हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार करते है.
फ़ुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना Dost,
एक तेरे ही MSG का इंतेज़ार करते है!!

Romantic Good Night Shayari for Boyfriend
आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं,
यह दिल से कहते हैं हम,
इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम,
बाकी कुछ कहें या ना कहें,
रोज़ रात को आप को “गुड नाइट” कहते हैं हम!!
Best Good Night Shayari
Is se pehle k raat ho jaye,
Q na ek mulaqat ho jaye,
Apne mobile se 1 pyara sa sms hi kar do,
Jis se shor bhi na ho aur baat ho jaye.
GN Shayari
Jee chahta hain tum se pyari si baat ho,
Haseen chand tare ho, lambi si raat ho,
Fir raat bhar yhi guftagu rakhe hum dono
Tum meri zindagi ho, tum meri kayinat ho.
Good Night in Hindi Shayari
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाये.
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
की शायद सपने में मुलाक़ात हो जाये…
Shayri Good Night
दोस्ती बिना ज़िंदगी वीरान होती है,
अकेले हर रह सुनसान होती है,
एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है,
क्योकि उसकी दुआओ से हर मुश्किल आसान होती है!!

तो, दोस्तों, मुझे आशा है कि आप उन रोमांटिक गुड नाइट कलेक्शन का आनंद लिए होंगे। मुझे यकीन है कि गुड नाइट शायरी की तलाश में रहने वाले सभी गुड नाइट लवर्स ने इस लेख का आनंद लिया है। आप इन गुड नाइट शायरी को अपने प्रियजनों के साथ हिंदी में साझा कर सकते हैं। पहले हमने Funny Shayari एवं दर्द भरी शायरी साझा किया था।